घंटों पानी में रहकर अजमेर के आर्टिस्ट ने बनाई 'लियोनार्डो द विंची' की पेंटिंग
विश्व कला दिवस के मौके पर हर आर्टिस्ट अपने आर्ट के सहारे लोगों को आकर्षित करना चाहता है. विश्व कला दिवस के मौके पर दो युवा कलाकारों ने पानी के अंदर पेंटिंग और क्ले आर्ट बनाया है. नितिन कुमार कृष्णा व मोनिका चौहान ने पुष्कर के तरणताल में कैनवास पर लियोनार्डो द विंची की पेंटिंग बनाई है. जहां दोनों कलाकार लगभग 4 से 5 घंटे तक पानी के अंदर रहे. उन्होंने ऑक्सीजन मास्क पहनकर इस कार्य को पूर्ण किया है.नितिन दुबई में विश्व कला प्रदर्शनी में भी भाग ले चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई और पेंटिंग्स बनाई है, जिसे काफी सम्मान मिला है.