तमिलनाडु : लॉकडाउन में वकील बांस की टोकरियां बनाने को मजबूर - Poverty stricken lawyer
तमिलनाडु के तंजावुर जिले में रहने वाले 34 साल के उत्तम कुमारन पेशे से वकील हैं लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते बांस और ताड़ के पेड़ से टोकरियों और सजावटी चीजें बनाने को मजबूर हैं. उन्होंने बताया कि घर चलाने के लिए उन्हें यह काम करना पड़ रहा है. वहीं सरकार की तरफ से उन्हें और क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को सरकार से कोई राहत सामग्री नहीं मिली है.