निर्भया के दोषी स्थिति को अनावश्यक रूप से जटिल कर रहे : वरिष्ठ वकील केटीएस त्यागी - KTS Tulsi Nirbhaya case
निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले के तीन दोषियों ने अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत जाने का फैसला लिया है. इस पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी ने कहा है कि वे स्थिति को अनावश्यक रूप से जटिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक घरेलू मामला है. यह भारतीय समाज के खिलाफ अपराध है, इसलिए निर्भया मामले में भारत की आपराधिक अदालतों को दोषी या निर्दोष करार दिए जाने के पर्याप्त अधिकार हैं. उन्होंने कहा, 'इस बात का कोई कारण नहीं है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़े क्योंकि पहली बार में, देरी उनके कारण ही हुई है. वे अनावश्यक रूप से एक के बाद एक डेथ वारंट को स्थगित करा रहे हैं. बकौल तुलसी, 'बेशक, बार-बार नया डेथ वारंट जारी होना क्रूरता है, लेकिन यह भी अभियुक्तों या उनके वकीलों के खुद के कामों का ही परिणाम है.'