अमेरिकी हमले को भारत अलग तरह से देख रहा : केपी फैबियन - बगदाद में हवाई हमला
ईरान में भारत के राजदूत रह चुके केपी फैबियन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा न्यूक्लियर डील के दबाव में थे, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के विचार अच्छे नहीं हैं और उनका निर्णय ठीक नहीं है. उन्होंने समझौते कि खिलाफ वॉकआउट किया है. फैबियन ने कहा कि ईरान को समर्थन करने वाले लोग इराक के ही भाग हैं. इनमें से ही कुछ लोगों ने दूतावास पर प्रदर्शन किया था. उसके बाद अमेरिका ने हमला किया. जब राष्ट्रपति ट्रम्प ने ईरान पर प्रतिबंध लगाए, तो भारत ने भी उनके इस कदम समर्थन किया था. भारत इस घटना को दूसरी तरह से देख रहा है.