Karnataka News: हावेरी का रहने वाला यह व्यक्ति लावारिस शवों का करता है अंतिम संस्कार - हावेरी शवगृह
हावेरी:कर्नाटक के हावेरी शहर में एक नेक दिल व्यक्ति अब्दुल कादर रहते हैं. जहां कहीं भी हादसे होते हैं या जब भी किसी अनाथ की लाश मिलती है, तो वह फौरन वहां पहुंच जाते हैं. वह पुलिस को सूचना देते हैं और अनाथ शवों को हावेरी शवगृह में रखवा देते हैं. यदि शव का कोई वारिस होता है, तो वह उन्हें बुलाकर सूचित करते हैं. लावारिस शवों का अब्दुल पोस्टमार्टम करवाते हैं और फिर उनका अंतिम संस्कार करते हैं. अब्दुल अनाथ शवों के लिए यह सेवा पिछले 9 सालों से कर रहे हैं
जब हावेरी शहर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन या किसी अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कोई शव मिलता है, तो खादर सूचना मिलने के बाद फौरन ही वहां पहुंच जाते हैं और आगे की कार्रवाई करते हैं. जानकारी के अनुसार अब्दुल खदेर ने पिछले 9 सालों में 500 से ज्यादा अनाथ शवों का अंतिम संस्कार किया है. अब्दुल कहते हैं कि जब इस तरह से मरने वालों के परिजनों के घर शवों को ले जाया जाता है तो उनके द्वारा दिखाया गया प्यार सेवा करने की इच्छा को और बढ़ा देता है.