ट्रैफिक पुलिस और महिला चालक के बीच जमकर विवाद, हाे गई हाथापाई...VIDEO VIRAL - महिला चालक के साथ मारपीट
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और महिला वाहन चालक के बीच शनिवार को बीच सड़क पर जमकर विवाद हाे गया. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जयपुर में बड़ी चौपड़ के पास चेकिंग के दौरान चालान की कार्रवाई को लेकर महिला चालक और महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद ज्यादा बढ़ गया. महिला वाहन चालक की तरफ से भी कुछ लोग मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने की बात हाथा-पाई तक पहुंच गई. हालांकि मामले को लेकर अभी तक थाने में किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. काफी घंटों के विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से मामला शांत करवाया गया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से चर्चा का विषय बना हुआ है.