कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रही कांग्रेस : भाजपा - राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन
कोरोना वायरस पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई. बता दें कि कांग्रेस की इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे. पार्टी की इस बैठक को भाजपा ने सीधे तौर पर कोरोना की लड़ाई को कमजोर करने वाली बैठक बताया है. पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्रियों के बीच विभाजन करने पर उतारू हो गई है. भाजपा का आरोप है कि पहले राहुल फिर प्रियंका और अब मनमोहन सिंह भी उसी श्रृंखला में आ गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरोना की लड़ाई को कमजोर कर रही है.