जम्मू-कश्मीर : भालू ने अधेड़ पर किया हमला, देखें वीडियो - भालू के हमले में अधेड़ बुरी तरह घायल
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के खाग इलाके में गुरुवार सुबह भालू ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर दिया. भालू के हमले में अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, खाग के रहने वाले गुलाम कादिर शेख सुबह किसी काम से घर से निकले थे. काम की जगह पहुंचने से पहले ही रास्ते में भालू ने उन पर हमला कर दिया. हालांकि, राहगीरों ने उन्हें किसी तरह बचा लिया. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें भालू उन पर हमला करते दिख रहा है. जब लोग लाठी से भालू को मारते हैं तो वह व्यक्ति को छोड़ देता है. इसके बाद घायल गुलाम कादिर को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. बाद में वन विभाग के एक कर्मचारी ने भालू को बेहोश कर दिया.