दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Metro suicide: दिल्ली के राजौरी गार्डन स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूदी महिला, मौत - दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल

करीब 40 साल की एक महिला ने रविवार को राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. Delhi Metro, Woman Jump In Front Of Delhi Metro, Delhi Metro suicide

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 6:50 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में एक महिला ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. घटना राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन की बताई जा रही है. महिला की उम्र करीब 40 साल है. हालांकि महिला की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच शुरू कर महिला की पहचान करने में जुट गई है. महिला ने सुसाइड क्यों किया, फिलहाल इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि छानबीन के दौरान महिला के पास से ऐसा कोई सामान नहीं मिल पाया जिससे उसकी पहचान हो सके, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया है. उसकी पहचान के लिए जांच जारी है.

राजधानी दिल्ली में मेट्रो स्टेशन्स लगातार सुसाइड प्वाइंटस बनते जा रहे हैं, जहां अभी कुछ दिन पहले ही नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर- 32 स्थित सिटी सेंटर में मेट्रो रेल के आगे एक युवती ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. युवती के कूदने के साथ ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मी आनन-फानन में युवती को घायल अवस्था में मेट्रो ट्रैक से उठाया और नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे सफदरगंज आस्पताल में रेफर कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details