दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: नामी कॉलोनी में बूंद-बूंद को तरस रहे लोग...बिन पानी बेहाल दिल्ली

'गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की दिक्कत बढ़ने लगती है, सुबह केवल आधे घंटे के लिए पानी आता है, जो पानी आता है वो भी गंदा होता है जब तक पानी साफ आना शुरू होता है तब तक सप्लाई बंद हो जाती है और शाम को पानी की सप्लाई नहीं आती'

By

Published : Jun 4, 2019, 3:33 PM IST

पानी की किल्लत

नई दिल्ली: आसमान से आग बरस रही है और दिल्लीवालों का तो जीना मुहाल है. तापमान 40 से ऊपर बढ़ता जा रहा है ऐसे में पानी की किल्लत ने मुसीबत बढ़ा दी है.
दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके की नामधारी कॉलोनी में लोगों को पानी की काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है, ईटीवी भारत की टीम ने नामधारी कॉलोनी पहुंचकर लोगों की समस्याएं जानी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की दिक्कत बढ़ने लगती है, सुबह केवल आधे घंटे के लिए पानी आता है, जो पानी आता है वो भी गंदा होता है जब तक पानी साफ आना शुरू होता है तब तक सप्लाई बंद हो जाती है और शाम को पानी की सप्लाई नहीं आती.

कीर्ति नगर से ग्राउंड रिपोर्ट

हालांकि कुछ लोगों ने ये भी कहा कि नल से बदबूदार पानी आता है. फिल्टर करने के बाद भी पानी साफ नहीं होता, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि अधिकतर घरों में कोई ना कोई सदस्य बीमार हो रहा है.

यहां पानी की इतनी ज्यादा परेशानी है कि लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ता है, करीब एक बोतल के लिए 70 रुपए देने पड़ते हैं

गर्मी के मौसम में राजधानी में पानी की समस्या आम बात है लेकिन सैकड़ों शिकायतों के बावजूद इन पर ना तो ध्यान दिया जाता है और ना कार्रवाई होती है. दिल्ली में कई ऐसे इलाके हैं जहां तपती गर्मी में लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं, हाल ही में पानी को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन भी किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details