नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केविकासपुरी विधानसभा इलाके में दो दिन पहले सड़क धंसने की घटना सामने आई थी. साथ ही उसमें ट्रैक्टर ट्रॉली के फंसने की भी जानकारी मिली थी. अब उस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज आया है. ऐसे में अब राजधानी की सड़कों को लंदन और पेरिस जैसा बनाने का दावा करने वाली दिल्ली की केजरीवाल सरकार के दावों में कितनी सच्चाई है, उसका जीता- जागता उदाहरण है विकासपुरी विधानसभा इलाके की ये सड़क.
रोड की गुणवत्ता को लेकर लोगों में रोष: इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर हाल ही में ये सड़क बनाई गई थी, लेकिन अब जगह-जगह यह धंसने लगी है. हालांकि अब इस सड़क को फिर से सही करने का काम शुरू किया गया है. बावजूद उसके स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस सड़क को बनाने में ठेकेदार ने गलत मटेरियल का इस्तेमाल किया है. साथ ही इलाके के लोगों ने स्थानीय विधायक महेंद्र यादव पर भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इस सड़क के बारे में उनसे शिकायत की तो उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ लिया.