नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में नालियों, सड़कों और जलभराव की समस्या अब आम सी हो गई है. इसी के साथ अक्सर नालियों की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. ये ही हाल दिल्ली के राजा गार्डन वार्ड का है. जहां नालियों में ओवरफ्लो के कारण गलियों में गंदा पानी भर रहा है. इसी के साथ लोगों के घरों में भी ये पानी घुस रहा है. इस जमे हुए पानी में मच्छरों के पनपने का भी खतरा बढ़ गया है. जिससे इलाके के लोगों को कोरोना के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया का भी डर सताने लगा है.
जमे हुए पानी से बढ़ा डेंगू का खतरा
गलियों में गंदा पानी भरा हुआ और इस गंदे पानी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं, इसकी बदबू इतनी है कि घर के अंदर भी लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. इस जमे हुए पानी में अनगिनत मच्छर भी पनप रहे हैं, जिससे कोरोना के बीच डेंगू-मलेरिया का भी खतरा बढ़ने लगा है. लोगों का कहना है कि जब इस समस्या को लेकर स्थानीय बीजेपी पार्षद के पास जाते हैं, तो वह इलाके के आम आदमी पार्टी विधायक को इस समस्या को दोषी ठहराते थे.