नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब मात्र 4 दिन रह गए हैं. दिल्ली पुलिस मतदाताओं में कॉन्फिडेंस बढ़ाने और अपराधियों के हौसलें को कम करने और उनके मनोबल को खत्म करने के लिए लगातार इलाके में पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च कर रही है. आउटर डीसीपी डॉ अ. कोन ने पुलिस टीम के साथ मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, नांगलोई आदि थाना इलाकों में फ्लैग मार्च किया.
दिल्ली चुनाव: संवेदनशील इलाकों में लगातार जारी आउटर दिल्ली पुलिस का फ्लैग मार्च - Delhi Eelction 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं का हौंसला बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस जगह-जगह फ्लैग मार्च कर रही है. इसी कड़ी में आउटर डीसीपी डॉ अ. कोन ने पुलिस टीम के साथ मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, नांगलोई आदि थाना इलाकों में फ्लैग मार्च किया.
कई इलाकों में किया फ्लैग मार्च
इस दौरान लोकल पुलिस के साथ-साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान, एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार मिश्रा, एसएचओ नांगलोई वी.एन झा आदि भी साथ में थे. ये फ्लैग मार्च नांगलोई, राजधानी पार्क, नांगलोई एक्सटेंशन, कैंप नंबर-1, कैंपर नंबर-2, कैंप नंबर-3, भूतों वाली गली आदि इलाकों में भी पहुंची.
लोगों और RWA के प्रतिनिधियों से की बातचीत
क्रिटिकल बूथ और मिक्स पापुलेशन एरिया में पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च करके लोगों से मुलाकात की. वहां के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और उनमें कॉन्फिडेंस भी बढ़ाया.