नई दिल्ली:देश में जारी लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब और मजदूरी करने वाले लोगों पर पड़ा है. इसी कड़ी में नारायण सेवा संस्थान ने नजफगढ़ पुलिस के साथ मिलकर जरूरतमंद और प्रवासी मजदूरों के बीच सूखा राशन बांटा. इस दौरान एसएचओ नजफगढ़ सुनील कुमार ने अनाउंसमेंट करते हुए सभी मजदूरों को लॉकडाउन के बारे में बताया.
नजफगढ़ पुलिस ने बांटा जरूरतमंदों को राशन मजदूरों को दी जानकारी
एसएचओ ने अनाउंसमेंट में यह बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन के बीच सभी मजदूरों को दूसरे राज्यों में जाने से मना किया था. इसलिए पुलिस उन सभी की जरूरतों का भी ख्याल रख रही है ताकि उन्हें खाने-पीने की कोई परेशानी न हो. लेकिन जिन व्यक्तियों को इमरजेंसी कार्यों के लिए अपने घर जाना है, वह डीएम ऑफिस में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके बाद उनके पास एक कॉल आएगा और उन्हें आगे की यात्रा की जानकारी दी जाएगी.
'बेवजह घर से बाहर ना निकले'
इसके साथ ही यह बताया गया कि जिन लोगों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, वह अपने घर पर ही रहे और अन्य लोगों को भी बाहर जाने से रोके. क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन करवाएं कोई भी व्यक्ति इस राज्य से बाहर नहीं जा सकता. इसलिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए पुलिस का साथ दें और इस महामारी से सुरक्षित रहें.