दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छत भी छीन ली सरकार ! सड़क पर जाम लगता था तो लोगों के घरों को ही तोड़ दिया - krishna basti

उत्तम नगर के कृष्णा बस्ती में एमसीडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 झुग्गियों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. इन झुग्गियों में लोग पिछले 25 सालों से रह रहे थे.

कृष्णा बस्ती 17 झुग्गियों पर चला बुल्डोजर etv bharat

By

Published : Jul 10, 2019, 11:52 PM IST

नई दिल्ली: उत्तम नगर इलाके में स्थित कृष्णा बस्ती (काली बस्ती) में एमसीडी ने 17 झुग्गियों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. इन झुग्गियों में लोग पिछले 25 सालों से रह रहे थे. जिसे अब ट्रैफिक जाम लगने के कारण तोड़ा जा रहा है.

कृष्णा बस्ती 17 झुग्गियों पर चला बुल्डोजर

मामले में बस्ती के प्रधान ने बताया कि इन झुग्गियों के प्रमाण पत्र भी हमारे पास हैं. क्षेत्र के एसएचओ राजकुमार ने भी मदद का भरोसा दिलाया है.

उन्होंने दिल्ली सरकार से गुजारिश की है, कि जल्द-जल्द वे इन झुग्गियों को बसाये ताकि यहां रहने वाले लोगों को सिर ढकने के लिए छत मिल सके.

क्या है पूरा मामला
झुग्गियां टूटने पर झुग्गी वासी निराश हो गए क्योंकि इस इलाके में हजारों झुग्गियां है, लेकिन सिर्फ 17 झुग्गियों पर ही कार्रवाई की जा रही है. झुग्गी वासियों के मन में इस बात का डर है की कम संख्या होने के कारण सरकार कहीं उन्हें नजर अंदाज ना कर दे.

बता दें कि ये रोड बापरोला द्वारका मोड़ की तरफ से निकलती है. एमसीडी का ऐसा मानना की इन 17 जुग्गियों के टूटने से यहां लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा और द्वारका मोड़ की तरफ जाने वाले लोग कम समय में पहुंच पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details