नई दिल्ली: देशभर में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में लू ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. तेजी से बढ़ती गर्मी लोगों की सेहत को भी नुकसान पहुंचा रही है. ऐसे में डॉक्टर्स गर्मी से निपटने के लिए कुछ खास टिप्स दे रहे हैं.
एकदम AC से बाहर न निकलें
धूप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. वहीं डॉक्टर्स की सलाह माने तो जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना निकले. डॉ. गिरीश त्यागी बताते हैं कि दिल्ली में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है जो कि झुलसाने वाली गर्मी का संकेत है. अगर ऐसे में हम एसी के 18-19 डिग्री टेंपरेचर से बाहर निकलकर 45 डिग्री तापमान में जाते हैं तो हमारे शरीर पर इसका बुरा असर पड़ता है. डॉक्टर गिरीश ये भी बताते हैं कि अगर घर से निकलना ही है तो छाता लेकर या फिर स्टॉल,सनग्लासेस के साथ खुद को कवर कर घर से बाहर निकले.