दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: अयोध्या फैसले को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला

बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को किस हद तक बेहतर किया जाए, उसपे चर्चा की गई है. जिसके बाद से पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सभी थानों की फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है.

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

By

Published : Nov 9, 2019, 7:32 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देश के सबसे चर्चित अयोध्या जमीन विवाद मामले पर फैसला आने वाला है. इसी क्रम में राजधानी से सटे नोएडा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. खासकर उन जगहों पर जो संवेदनशील स्थान माने गए हैं. इसके साथ ही पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी जिले में किए जा रहे हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार का संशय किसी व्यक्ति के अंदर न रहे और असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर बनाई जा सके.

नोएडा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट

कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश के डीजीपी और प्रमुख सचिव के साथ बैठक की गई. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को किस हद तक बेहतर किया जाए, उसपे चर्चा की गई है. जिसके बाद से पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सभी थानों की फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं नोएडा के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च करें और संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखे. कहीं पर भी भीड़ को इकट्ठा नहीं होने देना है.

इस संबंध में जिले के एसपी सिटी विनीत जयसवाल ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के अयोध्या प्रकरण पर आने वाले निर्णय को ध्यान में रखते हुए जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों के साथ नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम व द्वितीय द्वारा वज्र वाहन, समस्त पीसीआर तथा समस्त NPU यूनिट को साथ लेकर वृहद फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details