नई दिल्ली:होली से पहले शब-ए-बारात की रात होती है. यह रात पुलिस के लिए कम चुनौतीपूर्ण नहीं है. हुड़दंग और सड़क पर रफ्तार की वजह से कई घटनाएं और दुर्घटनाएं होती हैं. इसी से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बार शहर में कई इंतजाम किए थे, जिसको लेकर शुक्रवार को पुलिस ने डिटेल शेयर करते हुए जानकारी दी कि उस रात ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर कितनों के ऊपर चालान किया गया है.
पुलिस के अनुसार, शब-ए-बारात की रात को योजना बनाकर विस्तृत व्यवस्था की गई थी. यह सुनिश्चित किया गया था कि यह त्योहार लोग सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मनाएं. शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के, जिग-जैग ड्राइविंग, खतरनाक ड्राइविंग, रेड लाइट जंप करने, ट्रिपल राइडिंग, माइनर ड्राइविंग, ड्राइविंग/राइडिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिल्ली में हर जगह पुलिस की मुश्तैदी की गई थी. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, शहर के विभिन्न स्थानों पर 759 ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष चेकिंग दल तैनात किए गए थे.
इसे भी पढ़ें:सराय रोहिल्ला इलाके में गन पॉइंट पर चार लाख की लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार