नई दिल्लीः उपनगरी द्वारका के सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन से अपने घर आ रही एक टीचर के साथ स्नैचिंग का मामला सामने आया है, जिसमें स्कूटर सवार दो झपटमारों ने पीड़ित टीचर का मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह दोपहर के समय द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन से पैदल ही अपने घर आ रही थी.
घर लौट रही टीचर से स्कूटर सवार दो झपटमारों ने छीना फोन - श्री राधा अपार्टमेंट स्नैचिंग
द्वारका सेक्टर 9 श्री राधा अपार्टमेंट के पास एक स्नैचिंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक टीचर से उस समय स्नैचिंग की गई है जब वह द्वारका के सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन से अपने घर जा रही थी.
द्वारका टीचर स्नैचिंग
टीचर ने बताया कि जैसे ही वह श्री राधा अपार्टमेंट के गेट के पास पहुंची, उसी समय पीछे से स्कूटर सवार दो झपटमार आए और उनका फोन छीन कर फरार हो गए. पीड़िता के अनुसार स्कूटर सवार दोनों झपटमारों की उम्र लगभग 24 से 26 साल के आस पास होगी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने वारदात वाली जगह के सीसीटीवी फुटेज के जरिए झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है.