नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है. यह कर्फ्यू सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इसी बीच द्वारका जिले की पुलिस टीम वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन पूरी मुस्तैदी के साथ सभी जगह तैनात नजर आ रही है. जिले के बाहर के सभी 26 बॉर्डरों पर सख्ती बरती जा रही है.
द्वारका के 26 बॉर्डरों और बाजारों में पुलिस की तैनाती. साथ ही जिले के अंदर भी तैनाती हो रही है. डीसीपी द्वारका संतोष मीणा के अनुसार, कल वीकेंड कर्फ्यू को लेकर ही पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया गया था, जिसे आज पुलिस ग्राउंड पर बखूबी लागू कर रही है. इस दौरान जिले से लगने वाले सभी बॉर्डरों से लेकर पूरे द्वारका जिला इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस कमिश्रर ने तैयारियों का लिया जायजा, सख्ती से वीकेंड कर्फ्यू लागू करने के निर्देश
उन्होंने कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन न हो इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. साथ ही दिल्ली सरकार के वीकेंड कर्फ्यू और डीडीएमए की गाइडलाइन को सख्ती के साथ लागू और पालन करवाने के लिये जो निर्देश दिए गए हैं. उसका पालन करवाया जा रहा है.
जिला की पुलिस टीम सड़क पर, मार्किट में अंजाम देते हुए नजर आ रही है. इस दौरान उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश का भी पालन किया जा रहा है. कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं, जैसे एंबुलेंस, मेडिकल इमरजेंसी जैसी सेवाओं को आवागमन की अनुमति है.