नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस लगातार यह आश्वासन दे रही है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवा रहे हैं. परंतु वेस्ट दिल्ली के केशोपुर इलाके में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.
बैंक के बाहर लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - दिल्ली पुलिस
वेस्ट दिल्ली के केशोपुर इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वहीं दिल्ली पुलिस भी इस भीड़ को काबू नहीं कर पा रही है.
बैंक के बाहर लोगों की भीड़
अभी सरकार द्वारा लॉकडाउन में कुछ प्रतिशत की छूट दी गई है, जिससे लोग अपना जरूरी काम कर सकें. परंतु अभी से यदि सोशल डिस्टेंस की इस तरह अवहेलना की जा रही है तो आप सोच सकते हैं कि जब लॉकडाउन पूरी तरह खुल जाएगा, तो फिर लोगों को कंट्रोल करना कितना मुश्किल हो जाएगा.
राजधानी दिल्ली में इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. वहीं सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर प्रशासन इस संकट से किस तरह निपटेगी और लोग कब इन नियमों का पालन करना सीखेंगे.