नई दिल्ली: जाफरपुर कलां पुलिस (Jafarpur Kalan Police) ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. एक्सटॉर्शन केस (extortion case) में फरार चल रहे इस अपराधी को पुलिस ने ट्रैप लगाकर ईसापुर गांव के पास से हिरासत में लिया.
जाफरपुर कलां: ट्रैप लगाकर पुलिस ने पकड़ा घोषित अपराधी - फिरौती के मामले में घोषित अपराधी
दिल्ली में चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात लगातार बढ़ रही है. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में जाफरपुर कलां पुलिस ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. जो एक्सटॉर्शन केस में फरार चल रहा था.
घोषित अपराधी गिरफ्तार
फायरिंग और फिरौती के मामले में घोषित अपराधी
पुलिस ने इस साल 2 फरवरी को जाफरपुर के काजीपुर गांव में एक दुकान पर फायरिंग और 1 करोड़ रुपये फिरौती मांगने के आरोप में इसे गिरफ्तार किया है. फरार रहने की वजह से पुलिस ने आरोपी को प्रोक्लेम ऑफेंडर भी घोषित कर दिया. इस मामले में पहले ही 4 आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.