दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फरीदाबाद से चुराई कार में कर रहा था शराब तस्करी, 300 क्वार्टर शराब के साथ अरेस्ट - baba haridas nagar police

शराब तस्कर ने बताया कि वो मूल रूप से हरियाणा के जिंद जिले का रहने वाला है. वो कैब चलाता था, लेकिन इस वक्त शराब की सप्लाई करने जा रहा था. पुलिस टीम ने इसके खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाने में आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत का मामला दर्ज कर, इसे गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से बरामद हुई अवैध शराब और होंडा सिटी कार को भी जब्त कर लिया.

liquor smuggling
शराब तस्करी

By

Published : Aug 19, 2020, 1:59 PM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका जिले में कार चोरी और लूट की वारदातों को रोकने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रही एएटीएस की टीम ने शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आदिल के रूप में हुई है.

शराब तस्कर अरेस्ट

वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से पुलिस टीम ने अवैध शराब के 300 क्वार्टर बरामद किए हैं और शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया.

वाहन चोरी की वारदातों को कंट्रोल करने के लिए चेकिंग अभियान


द्वारका के एडिशनल डीसीपी आर.पी मीणा ने बताया कि इलाके में कार चोरी और लूट की वारदात को कंट्रोल करने के लिए जिले की एएटीएस पुलिस टीम को लगाया गया है. एसीपी ऑपरेशन जोगेंद्र सिंह जून की देखरेख में एएटीएस इंस्पेक्टर रामकिशन, एएसआई रणधीर, हेड कॉन्स्टेबल राकेश, जगत और कॉन्स्टेबल सोनू की टीम बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी.


कार से बरामद किए अवैध शराब के 300 क्वार्टर

उसी दौरान पुलिस टीम ने सिल्वर कलर की एक होंडा सिटी कार को संदिग्ध हालत में आते देखा. पुलिस टीम को उस पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर उस कार को रोक लिया. जब कार की तलाशी ली, तो उसमें से अवैध शराब के 300 क्वार्टर बरामद हुए. पुलिस ने जब कार की जांच की तो वो भी चोरी की निकली जो फरीदाबाद थाना इलाके से चुराई गई थी.

आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज

पूछताछ में शराब तस्कर ने बताया कि वो मूल रूप से हरियाणा के जिंद जिले का रहने वाला है. वो कैब चलाता था, लेकिन इस वक्त शराब की सप्लाई करने जा रहा था. पुलिस टीम ने इसके खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाने में आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत का मामला दर्ज कर, इसे गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से बरामद हुई अवैध शराब और होंडा सिटी कार को भी जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details