नई दिल्ली: लॉकडाउन के चौथे चरण में छूट के बाद दिल्ली सरकार की ओर से बसों को चलाए जाने का निर्णय लिया गया था. जिसके बाद दिल्ली में बस सेवा शुरू कर दी गई है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से विभिन्न बस डिपो पर, बसों को रवाना करने से पहले उन्हें पूरी तरह से सैनेटाइज किया जा रहा है. ताकि, उसके अंदर वायरस की संभावना पूरी तरह से खत्म हो सके.
हर एक चक्कर के बाद बस में सैनिटाइजेशन
आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं कि किस तरह डिपो से बस के बाहर निकलने से पहले उसे सैनेटाइज किया जा रहा है. डिपो के अधिकारी का कहना है कि बसों की ओर से लगाए गए हर एक फेरे के बाद उन्हें डिपो के अंदर सैनेटाइज किया जाता है ताकि बसों में सफर करने वाले यात्री इस वायरस से बच सकें.