दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोविड गाइडलाइन उल्लंघन पर दिल्ली पुलिस ने काटे 2528 चालान - दिल्ली सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन

कोरोना नियम उल्लंघन (Corona Guidelines Violation) को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने कुल 2528 चालान काटे, इसमें मास्क नहीं पहनने को लेकर 2278 चालान काटे गए.

delhi police issue 2528 challan
दिल्ली पुलिस ने काटे 2528 चालान

By

Published : May 26, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अभी भी एक्टिव हैं. लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए गाइडलाइन उल्लंघन (DDMA Guideline Violation) मामले में मंगलवार देर शाम तक 2528 चालान किया गया है. जबकि मंगलवार तक 94 हजार 614 लोगों का चालान काटा जा चुका है.

बता दें कि इस समय सड़क पर थूकना, सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन न करना और मास्क न पहनना कोरोना नियम (Corona Guidelines Violation) उल्लंघन में आता है. वहीं उल्लंघन करते पाये जाने पर चालान काटा जाता है. इसी जांच क्रम में मंगलवार देर शाम तक जारी आंकड़ो के अनुसार 2528 लोगों का चालान काटा गया.

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के आंकड़ों के अनुसार मास्क ना पहनने पर 2278 लोगों का चालान काटा गया. वहीं मास्क ना पहनने को लेकर मंगलवार तक कुल 79 हजार 711 चालान काटे जा चुके हैं. वहीं सार्वजनिक स्थान पर थूकने को लेकर कल एक भी चालान नहीं काटा गया. जबकि थूकने को लेकर मंगलवार तक 61 चालान काटे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस सड़कों पर मुश्तैद, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के काटे चालान

वहीं सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन (Social distancing violation) मामले में मंगलवार देर शाम तक 220 लोगों को चालान किया गया. इस मामले में कल तक काटे गए चालान की संख्या 13 हजार 688 तक पहुंच गई है. वहीं लार्ज पब्लिक गैदरिंग मामले में 30 चालान काटे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details