नई दिल्लीः दिल्ली कैंट पुलिस ने अहमदाबाद में हत्या कर 50 लाख की लूट को अंजाम देने वाले वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश का नाम प्रदीप गौतम है और यूपी के अंबेडकर नगर का रहने वाला है. बदमाश ने यूपी के अंबेडकर नगर में भी एक व्यापारी से 37 लाख की लूट की थी और 18 महीने तक जेल की सजा काटकर बाहर आया था.
डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि आरोपी प्रदीप गौतम ने बाहर आते ही, अपना एक जिम खोला. लेकिन जिम में खास कमाई नहीं होने के कारण, उसे पैसे की तंगी होने लगी. उसने अपनी स्थिति की जानकारी एक दोस्त को दी, जो अहमदाबाद में एक डायमंड कंपनी में काम करता था.
आरोपी प्रदीप की हालत सुनकर अहमदाबाद में रहने वाले उसके दोस्त ने उसे अपनी ही कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया. जिसके बाद प्रदीप अपने साथी अंशु यादव, चौहान, रजनीश कनौजिया, राजू मारवाड़ी और प्रकाश प्रजापति के साथ अहमदाबाद पहुंचे.