दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अहमदाबाद में हत्या और लूट का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार - प्रदीप गौतम

दिल्ली पुलिस ने अहमदाबाद में हत्या कर 50 लाख की लूट को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

delhi cantt police arrested interstate wanted criminal in sonia vihar
वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2020, 4:30 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली कैंट पुलिस ने अहमदाबाद में हत्या कर 50 लाख की लूट को अंजाम देने वाले वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश का नाम प्रदीप गौतम है और यूपी के अंबेडकर नगर का रहने वाला है. बदमाश ने यूपी के अंबेडकर नगर में भी एक व्यापारी से 37 लाख की लूट की थी और 18 महीने तक जेल की सजा काटकर बाहर आया था.

साथियों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि आरोपी प्रदीप गौतम ने बाहर आते ही, अपना एक जिम खोला. लेकिन जिम में खास कमाई नहीं होने के कारण, उसे पैसे की तंगी होने लगी. उसने अपनी स्थिति की जानकारी एक दोस्त को दी, जो अहमदाबाद में एक डायमंड कंपनी में काम करता था.

आरोपी प्रदीप की हालत सुनकर अहमदाबाद में रहने वाले उसके दोस्त ने उसे अपनी ही कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया. जिसके बाद प्रदीप अपने साथी अंशु यादव, चौहान, रजनीश कनौजिया, राजू मारवाड़ी और प्रकाश प्रजापति के साथ अहमदाबाद पहुंचे.

लूट के बाद भाग आया था दिल्ली

जहां उसने अपने दोस्त द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एक हीरा व्यापारी को गोली मारकर, उससे हीरे और पैसे लूट लिए थे. हीरे की कीमत 50 लाख थी. घटना के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम आरोपी के साथियों को पकड़ लिया. वहीं आरोपी प्रदीप पुलिस से बचने के लिए भागकर दिल्ली आ गया था.

सोनिया विहार इलाके से गिरफ्तार

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की पुलिस ने दिल्ली कैंट थाने को सूचना दी. जिस पर एसीपी राहुल विक्रम की देखरेख में एक टीम बनाई गई. वहीं एसएचओ समीर श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर राजपाल डबास, हेड कॉन्स्टेबल जवाहर और कॉन्स्टेबल अशोक की टीम ने आरोपी को सोनिया विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली कैंट थाने की पुलिस ने आरोपी प्रदीप से पूछताछ कर उसे अहमदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details