दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उद्योग नगर अग्निकांडः 6 लोगों की हुई थी मौत, अब गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

दिल्ली के उद्योग नगर अग्निकांड में जलकर 6 लोगों की मौत हुई थी, वहीं फॉरेंसिक जांच के बाद अब पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

udyog nagar fire incident
उद्योग नगर अग्नि कांड

By

Published : Jul 15, 2021, 11:27 AM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली के उद्योग नगर के जूता फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने की वजह से, वहां काम करने वाले 6 लोगों की मौत हो गयी थी. गोदाम की फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में अब गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि गोदाम में 21 जून को आग लग गयी थी, जिसमें फंसकर 6 मजदूरों की मौत हो गयी थी.

आग लगने के बाद अवशेषों को ढूंढ़ने में एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त लग गया था. आग लगने के बाद अंदर ही फंसे रहे जिन छह मजदूरों की जलकर मौत हो गई थी, उनकी पहचान शमशाद, सोनू विक्रम, अभिषेक, अजय और धीरज के रूप में हुई थी.

गोदाम में करीब एक हफ्ते तक चले ऑपरेशन के दौरान मृतकों के शरीर के अवशेष बरामद होने और अन्य फॉरेंसिक सबूतों को इकट्ठा करने के बाद, जब यह सुनिश्चित हो गया कि अंदर फंसे मजदूरों के बचकर बाहर निकलने के लिए वहां कोई सुरक्षित पासेज नहीं था, तो इसे देखते हुए पुलिस ने अब केस में गैर इरादतन हत्या की धारा भी जोड़ दी है.

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली: उद्योग नगर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपी और गोदाम का मालिक पंकज गर्ग अभी तक फरार है, जो पीतमपुरा के राजधानी एन्क्लेव का रहने वाला है, लेकिन पुलिस ने अब इस केस में उसकी पत्नी सुरभि को भी गिरफ्तार कर लिया है.

आउटर डिस्ट्रिक्ट डीसीपी परविंदर सिंह के मुताबिक मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि सुरभि ना केवल पंकज की बिजनेस पार्टनर है, बल्कि गोदाम की इमारत की ऑनरशिप में भी उसकी हिस्सेदारी है. इसी को देखते हुए उसे भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं पंकज की तलाश में पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः- उद्योग नगर अग्निकांडः अब तक 4 मानव अवशेष, 3 मोबाइल और 3 हड्डियों के टुकड़े मिले

पुलिस ने बताया कि गोदाम के अंदर फॉरेंसिक जांच का काम पूरा हो चुका है, क्योंकि घटना के बाद गोदाम की इमारत पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी और एमसीडी ने उसे खतरनाक घोषित कर दिया था. ऐसे में अब उसे गिराने का काम शुरू किया जा चुका है.

पुलिस ने कहा कि जहां तक मृतकों की पहचान का सवाल है, तो इसके लिए रोहिणी स्थित फॉरेंसिक लैब में उनके परिजनों के लिए डीएनए सैंपल लिए गए हैं. अब गोदाम के अंदर से मिले अवशेषों के डीएनए और परिजनों के डीएनए से मिलान करके यह पता लगाया जाएगा कि कौन से अवशेष किसके हैं. उसके बाद अवशेषों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details