दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: ATM चोरी की वारदातें होंगी कम, हर रात तैनात रहती है पुलिस टीम - द्वारका एटीएम लूट दिल्ली

दिल्ली के द्वारका जिले में एटीएम चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस काफी सतर्कता के साथ काम कर रही है. इसी के लिए बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम हर रात अलग-अलग इलाकों के एटीएम का जायजा लेती है.

baba haridas nagar police tight security at night to stop atm robbery cases in dwarka
एटीएम चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस हुई सतर्क

By

Published : Aug 10, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 1:55 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिले में पिछले कुछ समय से एटीएम में लूटपाट करने की कोशिश की गई, जिसके बाद से पुलिस सतर्क हो चुकी है और हर रात अलग-अलग इलाकों के एटीएम का जायजा लेती है. इसी क्रम में बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम रात के समय एटीएम का जायजा लेने पहुंची.

ATM चोरी की वारदातें होंगी कम, हर रात तैनात रहती है पुलिस टीम

एसएचओ बलजीत सिंह की देखरेख में पेट्रोलिंग टीम उन एटीएम पर निगरानी रख रही है, जहां गार्ड तैनात नहीं हैं. जिससे कोई बदमाश यहां लूटपाट की वारदात को अंजाम ना दे सके और जिन एटीएम में गार्ड तैनात रहते हैं, उन्हें सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए जाते हैं.

सीसीटीवी कैमरे किए जाते हैं चेक

इस दौरान पुलिस टीम एटीएम की जांच करती है. जिसमें एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम को चेक किया जाता है, जिससे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर सिक्योरिटी अलार्म बजने से आसपास के लोग पुलिस को सूचित करें.

तेज हुआ एटीएम चेकिंग अभियान

बता दें कि रात के समय एटीएम चेकिंग का अभियान उस समय से तेज हुआ, जब लुटेरों ने कई एटीएम में घुसकर उसे तोड़ने की कोशिश की जिससे वह कैश निकाल कर फरार हो सकें लेकिन वह कामयाब नहीं हुए और ऐसी वारदातों के बाद से ही पुलिस टीम एटीएम को लेकर अधिक सतर्क हो गई है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details