नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जो वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम चुके हैं. पुलिस टीम ने इनके पास से एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, बटनदार चाकू, एक हुंडई कार, तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और तीन कार ईसीएम बरामद किए हैं.
पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े दो चोर
आउटर डीसीपी डॉ. अ कोन के मुताबिक पकड़े गए दोनों चोरों का नाम गौरव यादव और निखिल कुमार है. जो दिल्ली के बापरौला विहार और विकास नगर के रहने वाले है. डीसीपी ने बताया कि कॉन्स्टेबल अमित और कॉन्स्टेबल विनोद नागणी नजफगढ़ रोड पर पिकेट के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी एक हुंडई कार को आते हुए देखा, जिसमें दो युवक संदिग्ध हालत में बैठे हुए थे. पुलिस ने तुरंत गाड़ी को रोक कर उसकी चेकिंग की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने गौरव के पास से पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया, जबकि निखिल कुमार के पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया.
जनकपुरी इलाके से चुराई गई थी कार