नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में बुधवार देर शाम आपसी झगड़े में चाकूबाजी और फायरिंग हो गई. जिसमें एक 18 वर्षीय युवक की जान चली गई. युवक 12वीं का छात्र था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि हमारा बच्चा बुधवार शाम करीब 8:30 बजे घर से निकला और कुछ ही देर बाद हमें पता चला कि उसको चाकू मारी गई है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. दरअसल उस पर कई बार चाकू से वार किया गया था, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं.