दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हजरत निजामुद्दीन इलाके में चाकू घोंप कर युवक की हत्या - हजरत निजामुद्दीन पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में आपसी झगड़े में चाकूबाजी और फायरिंग में एक 18 वर्षीय युवक की जान चली गई. युवक 12वीं का छात्र था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Youth murdered in Hazrat Nizamuddin
Youth murdered in Hazrat Nizamuddin

By

Published : Mar 11, 2022, 10:30 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में बुधवार देर शाम आपसी झगड़े में चाकूबाजी और फायरिंग हो गई. जिसमें एक 18 वर्षीय युवक की जान चली गई. युवक 12वीं का छात्र था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि हमारा बच्चा बुधवार शाम करीब 8:30 बजे घर से निकला और कुछ ही देर बाद हमें पता चला कि उसको चाकू मारी गई है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. दरअसल उस पर कई बार चाकू से वार किया गया था, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

चाकू घोंप कर युवक की हत्या

बताया जा रहा है कि जब दो गुटों में झगड़ा हो रहा था तब मृतक युवक बीच-बचाव के लिए पहुंचा और उसी दौरान आरोपियों ने मृतक पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं इस पूरे झगड़े में तीन अन्य युवक भी घायल हुए हैं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details