दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पर्यावरण को बचाने के लिए असोला भाटी सेंचुरी में 'वाइल्डलाइफ वीक' का आयोजन

दिल्ली में लगातार प्रदूषण का संकट बढ़ता ही जा रहा है. उसके लिए पेड़ पौधों और वनों की सुरक्षा बहुत ही जरूरी है. इसलिए पेड़-पौधों को बचाने के लिए असोला भाटी सेंचुरी में वाइल्डलाइफ वीक का आयोजन किया गया.

वाइल्डलाइफ वीक etv bharat

By

Published : Oct 12, 2019, 5:58 AM IST

नई दिल्ली: पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली के असोला भाटी सेंचुरी में वाइल्डलाइफ वीक मनाया जा रहा है. इस दौरान स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को पेड़ पौधों को बचाने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील भी की.

असोला भाटी सेंचुरी में 'वाइल्डलाइफ वीक' का आयोजन

साथ ही इस दौरान मौजूद लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया साथ ही लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई गई इस दौरान स्कूली बच्चे भी सम्मिलित हुए.

पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक
पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए असोला भाटी सेंचुरी ने खास मुहिम की शुरुआत की है और यहां पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पर्यावरण संबंधी जानकारियां बच्चों को दी जा रही है. दरअसल इसके पीछे का तर्क है कि बच्चे ही आने वाले समय का भविष्य हैं. अगर वह पेड़ पौधे और पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे तो फिर वह पर्यावरण विरोधी कोई कार्य नहीं करेंगे.

साथ ही उनको सिंगल यूज़ प्लास्टिक में इस्तेमाल करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है ताकि दिल्ली के पर्यावरण को साफ सुथरा और सुरक्षित रखा जा सके इस दौरान कई गणमान्य लोगों सहित तुगलकाबाद के विधायक सहीराम पहलवान के साथ ही दिल्ली सरकार के वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details