नई दिल्ली/सरिता विहार: आम जनता की रक्षा करने वाली पुलिस ही जब भक्षक बन जाए तो फिर लोगों की सुरक्षा का क्या होगा. ऐसा ही एक मामला साउथ ईस्ट जिले के सरिता विहार के जसोला में सामने आया है. सरिता विहार थाना के थानाध्यक्ष ने दो हवलदार के साथ मिलकर एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर डाली. पीटाई की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
रात में की पिटाई
14 मार्च समय रात के लगभग 11:30 बजे दो पुलिस वाले एक दुकानदार को पकड़कर गाड़ी के सामने चौराहे पर लाते हैं. कुछ ही देर बाद सरिता विहार थाना के एसएचओ अजब सिंह आते हैं और लात घूसों से दुकानदार की पिटाई शुरू कर देते हैं. थोड़ी देर बाद हवलदार एक डंडा लेकर आता है फिर उसकी डंडे से पीटाई की जाती है.