नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जनता को सुरक्षा का भरोसा दिला रही है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की पुलिस पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आ रही है. गौतम बुद्ध नगर में पुलिस पीड़ित को मदद करने का लाख आश्वासन दें, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को दो टप्पेबाजों ने एक व्यक्ति से 11,500 रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित जब इसकी शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां मौजूद सिपाही ने पीड़ित को ही गाली गलौज कर चौकी से भगा दिया.
दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र में जीटी रोड स्थित बाईपास पर उपदेश गुरुवार सुबह पहुंचा. वह सूरजपुर में किराए के मकान में रहता था. बदायूं का रहने वाला है. वह अपने गांव जाने के लिए वहां खड़ा था. तभी एक व्यक्ति आकर उससे बात करते हुए स्वयं को बदायूं का रहने वाला बताने लगा. जिसके बाद उस व्यक्ति ने उपदेश से कहा कि दोनों साथ में बदायूं जाएंगे. आरोपी बोला उसका एक और साथी आने वाला है वह गाड़ी लेकर आएगा. उसके साथ बदायूं जाएंगे. कुछ देर में तीसरा व्यक्ति बाइक पर आया. उसने अपना परिचित बताते हुए दोनों को बाइक पर बिठा लिया. बोला कि कुछ दूरी पर मेरा ऑफिस है वहां से गाड़ी लेकर बदायूं निकल जाएंगे. बील अकबरपुर स्थित पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार दोनों व्यक्ति पीड़ित से साढ़े ग्यारह हजार रुपए की धोखाधड़ी कर वहां से फरार हो गए.
पुलिसकर्मी पर कब होगी कार्रवाई: वीआईईटी पुलिस चौकी पर मौजूद जिस पुलिसकर्मी ने पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की उस पर कब कार्रवाई की जाएगी. मामला मीडिया में आने के बाद थाना प्रभारी ने पीड़ित का मामला दर्ज कर मदद करने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि जब किसी के साथ कोई घटना या हादसा होता है तो वह मदद के लिए पुलिस के पास जाता है. लेकिन अगर पुलिसकर्मी ही ऐसा व्यवहार करेंगे तो पीड़ित व्यक्ति अपनी गुहार कहां लगाएगा.