नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को तुस्याना कट के पास से गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी के पांच मोबाइल फोन और दो अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं इस गिरोह के दो सदस्य फरार चल रहे हैं, जिनके लिए पुलिस दबिश दे रही है.
ईकोटेक-3 थाना प्रभारी ने बताया कि 30 अक्टूबर 2022 को अज्ञात चोरों ने हबीबपुर गांव में घर से दो मोबाइल फोन आरोपियों ने चोरी कर लिए थे. पीड़ित ने ईकोटेक 3 थाने पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और शातिर चोरों की तलाश शुरू कर दी. शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के दो अन्य सदस्य मोहित और आमिर अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
थाना प्रभारी ने बताया कि यह गिरोह घरों में मौका पाकर फोन इत्यादि सामान चोरी कर लेता था. इस गिरोह के शातिर चोरों को पुलिस ने तुस्याना कट के पास से गिरफ्तार किया. उनके पास से बरामद बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है.