दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकारी फैसले को मानते हुए घर पर ही मनाएंगे छठ, भक्तों ने ईटीवी भारत से की बात - दिल्ली छठ पूजा नियम

इस वर्ष छठ पूजा पर सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा ना ही लोग घाटों पर आकर छठ मना सकेंगे. भक्तों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि हम घर पर ही छठ पूजा करेंगे.

Delhi Chhath Puja
दिल्ली छठ पूजा

By

Published : Nov 20, 2020, 4:12 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 5:16 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से डीडीएमए ने फैसला लिया है कि इस वर्ष छठ पूजा पर सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा ना ही लोग घाटों पर आकर छठ मना सकेंगे, लोगों को घर पर ही रह कर छठ करना होगा. वहीं इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने भी लोगों को घर पर ही रह कर छठ करने की बात कही है. साथ ही कोरोना को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. वहीं लोगों का कहना है कि वे सरकार के फैसले का सम्मान करते हुए घर पर ही पूजा करेंगे.

दिल्ली छठ पूजा को लेकर भक्तों ने ईटीवी भारत से की बात

भक्त घर पर ही मनाएंगे छठ

ईटीवी भारत की टीम ने छठ घर पर ही मनाने के फैसले पर छठी मैया के भक्तों से बातचीत की तो भक्तों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि हम घर पर ही छठ पूजा करेंगे. जो सरकार और कोर्ट ने कहा है उसका पालन करेंगे क्योंकि कोरोना संकट को देखते हुए जो सरकार ने फैसला लिया है, उसका पालन हम लोग करेंगे.

साथ ही लोगों का कहना था कि हमें कुछ कमी महसूस हो रही है लेकिन क्या करें कोरोना बढ़ रहा है सरकारी फैसला जो है वह ठीक है हम घरों पर ही व्यवस्था कर अपने परिजनों के साथ अच्छे से छठ पूजा मनाएंगे.

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए डीडीएमए के द्वारा इस वर्ष छठ पूजा पर सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है और छठ मैया के भक्तों से घर पर रहकर ही छठ पूजा करने की अपील प्रशासन के द्वारा की गई है. इसका पालन लोग करते हुए नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details