दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जैतपुर के एक गोदाम में चल रहा था गोकशी का धंधा, आधा दर्जन से अधिक गोवंश को कराया गया मुक्त

दिल्ली के जैतपुर इलाके में गोकशी का मामला सामने आया है. यहां 18-19 अप्रैल की रात अवैध तरीके से तस्करी कर लाई गई गोवंश के संबंध में सूचना मिली, जिसके बाद गौ रक्षा दल और स्थानीय लोगों की मदद से आधा दर्जन से अधिक गोवंश को मुक्त कराया गया. वहीं एक आरोपी को पकड़ा भी गया है.

s
s

By

Published : Apr 19, 2023, 6:55 PM IST

दिल्ली के जैतपुर इलाके में गोकशी का मामला

नई दिल्ली:दिल्ली के जैतपुर इलाके में गोकशी के मामले को लेकर हंगामे का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, आधा दर्जन से अधिक गोवंश को मुक्त कराकर गौशाला भेजा गया है. यह घटना 18-19 अप्रैल की दरमियानी रात की है. जब अवैध तरीके से तस्करी कर लाई गई गोवंश के संबंध में सूचना मिली, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गौ रक्षा दल को दी. उसके बाद मौके पर गौ रक्षा दल, स्थानीय लोग सहित अन्य संगठनों के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के हरी नगर इलाके में स्थित एक गोदाम से आधा दर्जन से अधिक गोवंश को मुक्त कराया गया.

मोहित चौकन ने बताया कि बीती रात जैतपुर थाना क्षेत्र के हरि नगर वार्ड क्षेत्र के पाल फार्म इलाके में स्थित एक गोदाम में अवैध तरीके से गायों के रखे जाने के संबंध में सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए, तो देखा कि गोदाम में अवैध तरीके से गो वंश को रखा गया था और दीवारों पर खून के छींटे भी थे. पुलिस को सूचना दी गई और गोवंश को मुक्त कराया गया.

गौ रक्षा दल से जुड़े राकेश शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यहां गोकशी का काम होता है, जिसके बाद हम यहां पहुंचे तो देखा कि गोवंश को बंद करके रखा गया था. वहीं, गौ रक्षा दल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विक्की राणा ने बताया कि यहां पर गोकशी का काम होता है और आज रात गोवंश लाए गए है, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोग और कई संगठनों के लोग भी यहां पहुंचे और यहां मौजूद एक आरोपी को हम लोगों ने पकड़ लिया है. जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. हमने आधा दर्जन से अधिक गोवंश को मुक्त कराया है. वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोदाम में मौजूद गोवंश को गौशाला पहुंचाया गया. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में 16 वर्षीय किशोर की हत्या, न्यू उस्मानपुर के यमुना खादर में मिला शव

वहीं, इस संवेदनशील मामले को लेकर 18-19 अप्रैल की दरमियानी रात को मिले सूचना के बाद से ही मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में मीडिया को अभी तक पुलिस के तरफ से जानकारी नहीं दी गईं है. यह घटना थाने के महज कुछ ही दूरी पर हुआ है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है. लोग इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:Drug Smuggler Arrested: क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 52 किलो गांजा और कार जब्त

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details