नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में गुरुवार को नर्मदा हॉस्टल के सामने छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प (Violent clash between two groups of students in JNU) हुई. इस दौरान नकाबपोश छात्रों ने जमकर लाठी-डंडे बरसाए. घटना में दो छात्र के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद में विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल है. इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें, 2020 में भी जेएनयू कैंपस के अंदर छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली थी.
गुरुवार के घटना का वीडियो जेएनयू छात्र यूनियन के अध्यक्ष आईसी घोष ने ईटीवी भारत से साझा किया है. आईसी घोष का आरोप है कि यह जेएनयू कैंपस के सुरक्षा व्यवस्था का फेल्योर है. जिस तरह से कैंपस में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही हैं, वह बेहद चिंता का विषय है. आईसी घोष ने बताया कि 9 नवंबर को भी छात्रों के बीच हल्की झड़प हुई थी, लेकिन उस समय ना तो प्रशासन पहुंचा और ना ही सिक्योरिटी. आज फिर नर्मदा हॉस्टल के सामने दो गुटों के बीच यह हिंसक झड़प हुई.