नई दिल्ली: राजधानी के करोल बाग-रोहतक रोड पर मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक डीटीसी क्लस्टर बस ब्रेक फेल होने की वजह से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास बनी झुग्गियों में जा घुसी (DTC bus rams into slums). हादसे में तीन महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गया, जिन्हें पास के जीवन माला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. बस नांगलोई से आ रही थी और काफी रफ्तार में थी जो एक बाइक, एक कार और एक बस को टक्कर मारते हुए झुग्गियों में जा घुसी.
घटना सुबह करीब 9 बजे घटित हुई जब 925 नंबर की डीटीसी बस सवारियों को लेकर जा रही थी. इस दौरान अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे यह हादसा हो गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस को हटाने का प्रयास किया. हादसे में बस का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर क्रेन पहुंची, जिसकी मदद में बस को वहां से निकाला गया.