दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: चलती डीटीसी बस का ब्रेक फेल, करोल बाग-रोहतक रोड पर वाहनों को टक्कर मारती हुई झुग्गियों में घुसी - दिल्ली के करोल बाग में सड़क हादसा

दिल्ली में मंगलवार सुबह एक डीटीसी क्लस्टर बस रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास की झुग्गियों में जा घुसी (DTC bus rams into slums). हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. वहीं हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

DTC bus rams into slums
DTC bus rams into slums

By

Published : Jan 10, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Jan 10, 2023, 12:28 PM IST

रोहतक रोड पर डीटीसी बस झुग्गियों में घुसी

नई दिल्ली: राजधानी के करोल बाग-रोहतक रोड पर मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक डीटीसी क्लस्टर बस ब्रेक फेल होने की वजह से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास बनी झुग्गियों में जा घुसी (DTC bus rams into slums). हादसे में तीन महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गया, जिन्हें पास के जीवन माला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. बस नांगलोई से आ रही थी और काफी रफ्तार में थी जो एक बाइक, एक कार और एक बस को टक्कर मारते हुए झुग्गियों में जा घुसी.

घटना सुबह करीब 9 बजे घटित हुई जब 925 नंबर की डीटीसी बस सवारियों को लेकर जा रही थी. इस दौरान अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे यह हादसा हो गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस को हटाने का प्रयास किया. हादसे में बस का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर क्रेन पहुंची, जिसकी मदद में बस को वहां से निकाला गया.

यह भी पढ़ें-विकासपुरी में सड़क पर गड्ढे में फंसी बस, घंटों बाद भी प्रशासन ने नहीं लिया कोई एक्शन

घटना को लेकर लोगों ने कहा कि डीटीसी बसें बहुत तेज चलती हैं. क्या उनके लिए लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है. बताया जा रहा है कि इन झुग्गियों में रहने वाले लोग लोहार हैं. फिलहाल मौके पर दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग के अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मी और सिविल डिफेंस कर्मचारी भी मौजूद हैं जहां राहत और बचाव कार्य जारी है.

यह भी पढ़ें-DTC और क्लस्टर बसों से होने वाले हादसों में नहीं आ रही कमी

Last Updated : Jan 10, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details