नई दिल्लीःछठ के सार्वजनिक आयोजनों पर लगाई गई रोक के बाद अलग-अलग समूहों और लोगों द्वारा इस रोक को हटाए जाने की मांग हो रही है. इसमें अब साउथ एमसीडी की मेयर अनामिका भी इसमें शामिल हो गई हैं. मंगलवार को निगम मेयर अनामिका ने कहा कि आयोजन पर प्रतिबंध लगाने के चलते दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने कहा इस महापर्व के आयोजन की अनुमति दी जानी चाहिए.
मेयर अनामिका ने कहा कि जब अन्य त्योहार सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए मनाए जा सकते हैं, तो छठ पर्व के आयोजन के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है. उन्होंने कहा कि यह पर्व लाखों लोगों की आस्था से जुड़ा है और सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए छठ पर्व मनाने की अनुमति मिलनी चाहिए.
'स्वच्छता अभियान चलाएगी साउथ एमसीडी'
साउथ एमसीडी में नेता सदन नरेंद्र चावला ने कहा कि सदन की बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया है कि साउथ एमसीडी छठ पर्व के दौरान सभी जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी. साथ ही सभी पार्षदों की ओर से कमिश्नर से यह अनुरोध किया गया है कि छठ पर्व मनाने के लिए निगम की ओर से गाइडलाइंस जारी की जाए. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दिन पूर्वांचली समाज के लोग छठ घाट में जाकर पूजा अर्चना करते हैं.
उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि दिल्ली के अधिकांश लोग छोटे मकानों में रहते हैं, जहां समुचित जगह न होने के कारण पूजा करना संभव नहीं हो पाता. सदन के माध्यम से दिल्ली सरकार से अपील की गई कि सभी शर्तों और नियमों का पालन कर लोगों को इस पर्व को मनाने की अनुमति दी जाए. इसके साथ ही दिल्ली सरकार इस पर्व के सफल आयोजन के लिए इंतजाम करें.