लुटेरे सिर्फ 24 घंटे खुलने वाली दुकानों को निशाना बना रहे हैं. पहले पहाड़गंज, अक्षरधाम ग्रेटर, कैलाश और अब वसंत कुंज की में दुकान को निशाना बनाया है. लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद अब तक पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है.
दवाइयां, परफ्यूम और कैश ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई वारदात - medical loot
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली का पॉश इलाका वसंतकुंज इलाके में एक मेडिकल की दुकान से लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दुकान से चंद कदमों की दूरी पर वसंत कुंज थाने का पुलिस बूथ भी है, साथ ही दुकान के ठीक सामने मशहूर फोर्टिस हॉस्पिटल है.
वसंतकुंज इलाके की एक दुकान से दवाइयां, परफ्यूम और कैश ले उड़े चोर
पहले भी दी वारदात को अंजाम
लुटेरों ने दुकान में रखी दवाइंया, परफ्यूम और और कैश लूट ले गए. आरोपियों ने सुबह करीब 4 बजे घटना को वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने इससे पहले पहाड़गंज, अक्षरधाम, ग्रेटर कैलाश और अब वसंतकुंज को निशाना बनाया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान रोहित और सागर के रूप में हुई है.