नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासी धैर्य बनाकर रखें और सभी मिलकर नियमों का पालन करेंगे तो ही कोरोना जैसी भयानक बीमारी को भी हरा पाएंगे.
देखिए, लॉकडाउन पार्ट-2 को लेकर क्या है छतरपुर की जनता की राय - पीएम का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. जानिए छतरपुर में जनता ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है.
छतरपुर की जनता
दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में लोगों ने लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का स्वागत किया है. उनका कहना है इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए पीएम मोदी जो भी कदम उठाएंगे हम उनके साथ है.
लोगों ने कहा कि देश के लिए, अपने परिवार के लिए हम लॉकडाउन का पालन करेंगे. साथ ही लोगों ने सभी देशवासियों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.