नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र के आयानगर गांव के बाबा मोहल्ला की मुख्य सड़क की हालत खराब है. ये सड़क आयानगर में मुख्य क्षेत्रों को जोड़ती है. इस सड़क पर पानी भरने और बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. सड़क की इस खराब हालत से पूरी कॉलोनी की हालत भी जर्जर बनी हुई है.
छतरपुर: आयानगर में मुख्य सड़क की हालत जर्जर, लोगों ने जताई नाराजगी - आयानगर गांव
छतरपुर क्षेत्र के आयानगर गांव में सड़क और नालियों का हाल बेहाल है. इस सड़क पर पानी भरने और गड्ढों के साथ-साथ नालियों में भरे कचरे की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं.
दुर्घटना की रहती है संभावना
स्थानीय लोगों का कहना कि सड़क की हालत काफी खराब होने के कारण आयानगर गांव की जनता काफी परेशान है. पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. साथ ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बड़ी समस्याएं झेलनी पड़ती है. पानी निकासी ना होने के साथ नालियों में भरे कूड़े-कचरे के कारण सड़क पर गंदगी भरी रहती है. जिसके चलते गंदी बदबू और कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार विधायक और यहां के निगम पार्षद से की गई है. लेकिन हर जगह से झूठे आश्वासन ही मिले. अब कॉलोनी की हालत ऐसी है लोगों का जीना दूभर हो रहा है.