दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Omega Seiki Mobility ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू - इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक गाड़ी ओएसएम स्ट्रीम सिटी लॉन्च की है. इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू है. ओएसएम स्ट्रीम सिटी ने इसे दो वैरियंट लांच किए हैं. एक चार्ज पर यह वाहन 117 किलोमीटर की रेंज देता है और सिर्फ 4 घंटे में चार्जिंग पूरा हो जाती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 9:24 PM IST

ओएसएम ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

नई दिल्ली:ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने भी भारत में सस्ते पैसेंजर इलेक्ट्रिक वाहनों का परिचालन शुरू किया है. ओएसएम ने केवल 1.85 लाख रुपयों में पहली अर्बन पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च की है. अब गांव और शहर दोनों के लिए ओएसएम के इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन मिलेंगे.

सब्सिडी को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट हो:सब्सिडी को लेकर ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने बताया कि प्रदूषण को कम करने के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देना अच्छी पहल है, लेकिन सरकार को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि अपनी इस नीति को बरकरार रखनी चाहिए ताकि निर्माता और वाहन मालिकों को परेशानी ना हो. अचानक सब्सिडी बंद कर देने से वाहन निर्माता कंपनियों को अपनी नीति और निवेश से संबंधित चीजों में बदलाव करना होगा, जिससे दोनों ही पक्ष प्रभावित होगा. नारंग ने बताया कि सब्सिडी के अलावा और भी मुद्दे हैं. बैट्री चालित वाहनों से कार्बन उत्सर्जन जीरो होता है, जो पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा है और प्रदूषण की समस्या इससे काफी हद तक काम हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में गांव के युवक ने तैयार की अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या होगी कीमत

केवल 1. 85 लाख रुपए में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर:ओएसएम स्ट्रीम सिटी के दो वैरियंट लांच किए हैं. पहले वेरिएंट में स्वाइपेबल बैटरी पैक लगाया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपए है. वहीं, दूसरे वेरिएंट 8.5 में एक फिक्स बैटरी पैक लगाया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.01 लाख रुपये है. नई पेशकश पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा कि ओएसएम इनोवेशन को हमेशा प्राथमिकता देती है. इस वर्ष यात्री वाहन पर जोर दे रहे हैं. ओएसएम का उत्पादन पांच गुना बढ़ गया है और वित्त वर्ष 24 में हमारी योजना 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक 3 डब्ल्यू बेचने की है.

चार घंटे के चार्ज पर चलेगी 117km :ओएसएम स्ट्रीम सिटी 8.5 फिक्स्ड बैटरी वैरिएंट को शहरी भारत में परिवहन की तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. एक चार्ज पर यह वाहन 117 किलोमीटर की रेंज देता है और सिर्फ 4 घंटे में चार्जिंग पूरा हो जाती है.

इसे भी पढ़ें:Electric Vehicle Fire: इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग, चंद मिनट में जलकर हुई खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details