नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह में सोमवार शाम को दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शामिल हुए और खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि 17 तारीख से हो रहे इस टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ है. सांसद खेल स्पर्धा का मकसद खिलाड़ियों के प्रतिभा को आगे लाना है.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने टीमों के बीच टाॅस करवाकर मैच प्रारंभ करवाया. जिसके बाद टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. जिसमें क्रिकेट फाइनल मैच आया नगर घिटोरनी की टीम ने जीता और संगम विहार की टीम दूसरे स्थान पर रही. इसी प्रकार वाॅलीबाॅल शूटिंग फाइनल मैच में प्रथम देवली की टीम रही और दूसरे स्थान पर कटवारिया सराय व तीसरे स्थान पर सैदुलाजाब की टीम रही.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी को नई इमारत का सौगात, एलजी ने बताया ऐतिहासिक
खो-खो फाइनल मैच राजनगर से पुरूष टीम व लाल कुआं से महिला टीम ने जीता. दूसरे स्थान पर लाल कुआं से पुरूष टीम व पालम से महिला टीम रही. कबड्डी फाइनल मुकाबला पालम से महिला कबड्डी टीम ने जीता. दूसरे स्थान पर पुल प्रहलादपुर की टीम रही. वहीं पुरूष कबड्डी मुकाबला फतेहपुर की टीम ने जीता और दूसरे स्थान पर तेखण्ड की टीम रही. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा व सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा विजयी टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में छिपी प्रतिभाएं निखर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि माननीय मोदी जी के खेलो इंडिया कायर्क्रम उन गरीब कमजोर वर्ग व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का मंच प्रदान करता है जो युवा खेलों में रूचि रखते हैं परन्तु आथिर्क कारणों से खेलों में अपनी प्रतिभाओं को प्रदशिर्त नहीं कर पाते.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में सांसद खेल स्पर्धा के तहत तीन दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन, हजारों खिलाड़ी होंगे शामिल