नई दिल्ली:दिल्ली में खेलो इंडिया खेलों के तहत सांसद खेल स्पर्धा का छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के घीटोरनी गांव में उद्घाटन हुआ. उद्घाटन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट खेला और टॉस उछाल कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. वहीं, इस मौके पर उनके साथ छतरपुर के बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणवीर तंवर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय लोहिया के साथ बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहें.
पिछले कई सालों से लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा के तहत खेलों का आयोजन किया जाता रहा है. इसी के तहत छतरपुर के घिटोरनी के मैदान में क्रिकेट मैच खेला गया. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लोकसभा की सभी 10 विधानसभाओं की पहली दो विजेता टीमों का सेमिफ़ाइनल और फाइनल 22-25 दिसम्बर को खेला जायेगा. लोकसभा स्तर पर संसदीय कार्य व कोयला मन्त्री प्रह्लाद जोशी इसे तुग़लक़ाबाद खेल परिसर में प्रारम्भ करेंगे.
उन्होंने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा में 5 खेल शामिल हैं, जिनमें खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और क्रिकेट है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि ग्रामीण इलाकों से हमारे खिलाड़ी निकल कर आ रहे हैं.