दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा, लूट का माल बरामद

मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने लूट करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 20 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था.

malviya nagar police arrested crook named vicky
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लूटेरा

By

Published : Mar 13, 2020, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस ने एक लूट की घटना को सुलझा लिया है. इसमें एक आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया है.

20 हजार रुपये की लूट

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मालवीय नगर थाने में 7 मार्च को उदय प्रताप सिंह नाम के एक युवक ने मालवीय नगर थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे बदमाशों ने घूसा मार कर 20 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने एक टीम का गठन किया था जिसमें एसआई देवदत्त, एचसी मुकेश, एचसी योगेश, एचसी संजीव शामिल थे.

9,500 रुपये आरोपी से जब्त

दिल्ली पुलिस ने विक्की नाम के एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूटे गई रकम 20 हजार में से 9500 रुपये को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी विक्की से दिल्ली पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details