नई दिल्लीःउपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर का दौरा किया. जहां कोविड-19 मरीजों के लिए लिए 10,000 बिस्तरों वाला अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है. यहां उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र का निरीक्षण करने आए हैं.
अनिल बैजल ने छतरपुर में बन रहे अस्थाई अस्पताल का किया निरीक्षण - स्वामी सत्संग ब्यास परिसर
उपराज्यपाल अनिल बैजल छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर का निरीक्षण किया. इस परिसर में कोविड-19 मरीजों के लिए अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है.
ज्ञात रहे कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दक्षिणी दिल्ली में 10 हजार बेड का एक अस्थाई अस्पताल बनाने का फैसला किया है. जिसमें कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा. यह अस्पताल दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर अध्यात्मिक संगठन राधा स्वामी सत्संग ब्यास के परिसर में बनाया जाएगा.
अनिल बैजल ने कहा कि इस परिसर को कोविड 19 सुविधा में बदलने का निर्णय निरीक्षण के बाद लिया जाएगा. इससे पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई मीटिंग में शामिल हुए थे. जहां दिल्ली में बढ़ते कोरोना को लेकर बातचीत की गई.