दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका पुलिस ने 6 से ज्यादा मामलों में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार - द्वारका क्राइम न्यूज

द्वारका की स्पेशल स्टाफ की टीम को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान समरजीत सिंह के रूप में हुई है.

dwarka special staff arrested bail jumper
द्वारका पुलिस गिरफ्तार

By

Published : Nov 9, 2020, 6:54 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने पैरोल जंप करके भागे और कई मामलों में शामिल एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान समरजीत सिंह के रूप में हुई है. इसकी तलाश पुलिस को काफी समय थी.

आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में शामिल अपराधी गिरफ्तार

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम को इस घोषित अपराधी के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया.

अभी भी पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस के अनुसार इस पर आर्म्स एक्ट और गैंबलिंग एक्ट आदि के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस से अभी भी पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह और कितने मामलों में शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details