नई दिल्लीः द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने पैरोल जंप करके भागे और कई मामलों में शामिल एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान समरजीत सिंह के रूप में हुई है. इसकी तलाश पुलिस को काफी समय थी.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम को इस घोषित अपराधी के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया.