नई दिल्ली:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद अध्यक्ष पद को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं. इसी बीच यूथ कांग्रेस कमेटी के अंतरिम अध्यक्ष पद पर श्रीनिवास बीवी को चुना गया है. बुधवार को डीपीसीसी दफ्तर में उनका स्वागत किया गया.
डीपीसीसी दफ्तर पर वीवी श्रीनिवासन का स्वागत
कांग्रेस अभी तक यह तय नहीं कर पायी है कि आखिर प्रेसिडेंट कौन होगा. इसी बीच कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर श्रीनिवास बीवी को नियुक्त किया है. बुधवार को डीपीसीसी दफ्तर पर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर तीनों वर्किंग प्रेसिडेंट राजेश लिलोठिया, हारून यूसुफ, देवेंद्र यादव और वरिष्ठ नेता रमाकांत गोस्वामी श्रीनिवास से मिले.