दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पानी की समस्या पर BJP हमलावर! सांसद मीनाक्षी लेखी ने फूंका CM केजरीवाल का पुतला - water crises

गर्मी में पानी की समस्या से दिल्ली के लोग परेशान हैं. इस बीच आर.के.पुरम जल बोर्ड ऑफिस पर सांसद मीनाक्षी लेखी ने सीएम केजरीवाल का विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला भी फूंका.

मीनाक्षी लेखी ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 12, 2019, 10:40 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रही है. इस बीच आर.के.पुरम जल बोर्ड ऑफिस पर पानी की समस्या के विरोध में सांसद मीनाक्षी लेखी ने प्रदर्शन किया और सीएम केजरीवाल का पुतला फूंका. अपने संबोधन में मीनाक्षी लेखी ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

मीनाक्षी लेखी ने किया प्रदर्शन

'दिल्ली सरकार पूरी तरह से फेल'
सांसद ने कहा कि केजरीवाल सरकार यहां पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. सबसे बुरा हाल दिल्ली में पानी का है. लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा. दिल्ली के लोग साफ पानी के लिए तरस गए हैं. दिल्ली में लोगों के घरों तक जो पानी पहुंच रहा है वो गंदा पानी है. वह पीने लायक नहीं. इस दौरान मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार को जमकर कोसा. मौके पर नई दिल्ली बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details